INDIA v/s WORLD
इंडिया में कॉरोना महामारी बीमारी से बचाव हेतु कई नियमो जैसे कि बीमारी फैलने का कारण और उसके रोकथाम के उपाय ढूढ़ना, इसके घातक संक्रमण वायरस का समय काल, शारीरिक क्षमता से वायरस का प्रभाव, कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु दवाओं का असर आदि पर गहन वैज्ञानिक अध्ययन किया गया।
Covid19 के लक्षण मरीज में बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई के रूप में उभर सकते है। अगर कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इस स्थिति में मरीज को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए ऑक्सीजन युक्त आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती रखकर इलाज किया जाता है।
हमारे देश में इस महामारी से बचाव हेतु सामाजिक जागरूकता आधारित प्रचार अभियान चलाया गया। इस दिशा में भारत ने एक सहायक और जिम्मेदार देश की भूमिका निभाते हुए कई देशों को भारत में विकसित की गई कोविशील्ड और कोवैक्साइन जैसी असरकारक दवाओं को दूसरे देशों में निशुल्क उपलब्ध करवाई।
कोरोना: एक घातक और संक्रमित बीमारी
भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में Covid19 से निपटने का काम नियंन्त्रण का जितना काम संपूर्ण देश कर रहे है उतना काम अकेले हमारा देश इंडिया कर रहा है।
कृपया विचार करें और इस महामारी के समय देश का सहयोग करे। कोरोना के खिलाफ वैश्विक जंग में सहयोगी बने।